बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन



भोपाल । कल देश के कई राज्यों में बेमौसम बरसात  ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बेमौसमी बरसात और ओलों की वजह से मध्य प्रदेश और हरियाणा में फसलें बर्बाद हो गई।

मध्य प्रदेश में ओलो का आकार इतना बड़ा था कि कई स्थानों पर सफेदी बिछ गई जिससे फसल को व्यापक नुक्सान होने की संभावना है।ओले पड़ने से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण न सिर्फ फसलों का ही नुकसान हुआ बल्कि हजारों टन यूरिया भी खराब हो गया। प्रशासनिक बदइंतज़ामी के चलते हजारों बोरी यूरिया भीग गया है. इस वजह से भी किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। 
कृषि मंत्री ने दिया किसानों को मदद का भरोसा

बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट करके किसानों को ढांढस बंधाया। उन्होंने ट्वीट किया, 

''आज प्रदेश के बहुत से जिलों से ओलावृष्टि की दुःखद खबरें प्राप्त हुई है, किसान भाइयों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है. हम किसानों के साथ हरसंकट में साथ खड़े है और हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं.''