परिवहन विभाग द्वारा ठंंड तड़के अवैैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर। मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं के खिलाफ कड़े तैवरों का असर बस माफियाओं के खिलाफ आज सुबह उस समय दिखाई दिया जब संभागीय परिवहन विभाग की ओर से बस माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किये जा रहे अवैध परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए बसों को जब्त कर लिया गया।
आज सुबह संभागीय उप परिवहन आयुक्त एमपी सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित ग्वालियर चंबल के परिवहन अधिकारियों ने गोले के मंदिर इलाके में पहुंच कर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन बसों को जब्त किया। पकड़े गए वाहनों पर भारी संख्या में टेक्स बकाया पाया गया जिनके खिलाफ जब्ती की कार्रवाई करते हुए हुए उन्हे गोले के मंदिर थाने में रखा गया है। जब्त वाहनों से एक करोड़ तक राजस्व प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है।
आज की कार्रवाई में एआरटीओ रिंकू शर्मा, परिवहन निरीक्षक रूप शर्मा, परिवहन निरीक्षक राजेंद्र सोनी, भिंड एआरटीओ अर्चना परिहार, फूफ चेक पोस्ट प्रभारी सचदेव सिकरवार सहित भारी संख्या में परिवहन विभाग के कर्मचारी तथा पुलिस वल मौजूद रहा।