सुनहरा संसार
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिकायत लेकर आए किसानों को हेलीकॉप्टर में यात्रा कराकर उन्हें उनके गांव छोड़ा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यही नहीं यात्रा के दौरान कृषि मंत्री ने उनकी शिकायत को तो सुना ही किसानों के साथ सेल्फी भी ली, मंत्री की इस सादगी की हर तरफ चर्चा हो रही है।
दरअसल कृषि मंत्री सचिन यादव हेलीकॉप्टर से कुक्षी दौरे पर जा रहे थे, इसी दौरान कुक्षी क्षेत्र के किसान अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गए। ऐसे में मंत्री यादव न तो यात्रा रोक सकते थे और न ही उम्मीद लेकर आए किसानों को नाराज करना चाहते थे। उन्होंने बीच का रास्ता निकालते हुए किसान थान सिंह रावत, पदम सिंह चौहान और कन्हैया लाल पटेल को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बिठाया और कुक्षी के लिए उड़ान भर ली। मंत्री यादव ने किसानों से कहा कि रास्ते में आपसे बात भी हो जाएगी और सभी अपने घर वापस भी लौट जाएंगे। उन्होंने अपने साथ तीनों किसानों को हेलीकॉप्टर में बैठाया तो किसानों की खुशी देखने लायक थी, सभी ने मंत्री के साथ में सेल्फी भी खिचवाई।