छात्रों के आपसी विवाद में कोचिंग में लगाई आग


सुनहरा संसार 


ग्वालियर। गुरुवार की रात कुछ उपद्रवी लोगों ने कोटेश्वर तिराहे पर संचालित नितिन सर की कोचिंग में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसे पडोस के लोगों ने देख लिया और आग बुझा दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेश्वर तिराहे पर पढ़ने आए छात्रों का बाहर के लड़कों से विवाद हो गया। कोचिंग के बाहर विवाद देखकर कोचिंग संचालक नितिन सर बीच-बचाव करने पहुंच गए, उस समय मामला शांत हो गया। लेकिन रात में कोचिंग के अंदर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और घटना की शिकायत बहोड़ापुर थाने में कर दी गई है।