कोरोना का कहर- बेवजह घर से निकलना पड़ सकता है भारी


सुनहरा संसारको


   देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये है | वहीं पत्र को गंभीरता से लेते हुए मप्र की ग्वालियर जौन के एडीजी राजाबाबू सिंह ने निर्देश जारी कर कहा है कि लॉकडाउन को तोड़ने वालों को बख्शा न जाए , उनके खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की जाए बल्कि कड़ी कार्यवाही भी  की जाए |


ज्ञात हो कि जनता कर्फ्यू के दौरान मप्र के इंदौर, उप्र के कानपुर एवं बिहार कई जिलो में भीड़ इकट्ठी होने के मामले प्रकाश में आने के बाद प्रधानमंत्री ने न केवल अप्रसन्नता जाहिर की थी बल्कि उन्होंने राज्यो को पत्र लिखकर लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने का आदेश भी दिया था । जिसके पालन में ग्वालियर झोंन के एडीजी राजाबाबू सिंह ने तत्काल आदेश जांरी कर अपने सभी पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि लॉकडाउन अवधि में यदि कोई उलंघन करता मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर करते हुए कड़ी कार्यवाही करें । यहां ये स्पष्ट करना भी जरूरी है कि कोरोना को सेकेंड स्टेज से आगे बढने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया है, जबकि इससे पूर्व ये अवधि 24 मार्च तक रखी गई थी| लिहाजा ऐसे में बेवजह लोगों को घर से बाहर निकलना भारी पड़ सकता है | इसलिए जनता को भी चाहिए कि वह स्वयं के और अपनों के जीवन को संकट मे डालने से बचें और कोरोना से लडा़ई मे शासन और प्रशासन का सहयोग करे ं |