आचार संहिता से पहले होगा परशुराम मार्ग का नामकरण - प्रद्युम्न सिंह


सुनहरा संसार 


 


  सिटी सेंटर में किया है मार्ग चयनित


ग्वालियर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रमुख मांग भगवान परशुराम के नाम से प्रदेश के हर शहर में एक चौराहे का निर्माण थी। जिस पर मंत्री श्री तोमर ने तत्काल एक्शन लेते हुए घोषणा की कि आचार संहिता से पहले शहर में एक मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग कर दिया जाएगा।


इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां तक चौराहे के नामकरण की बात है तो उस पर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।


महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने आज प्रदेश अध्यक्ष पं राघवेन्द्र शर्मा और महासचिव पं कुलदीप पाठक के नेतृत्व में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से महासभा ने मांग रखी कि प्रदेश के हर शहर में भगवान परशुराम के नाम से एक चौराहे का नामकरण होना चाहिए। इसके साथ ही महासभा ने ब्राह्मण समाज की बालिकाओं के लिए कन्या छात्रावास की मांग भी प्रमुखता से रखी। पूरे ज्ञापन का अध्ययन करने और महासभा पदाधिकारियों से चर्चा के बाद मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सिटी सेंटर क्षेत्र में जीवाजी विश्वविद्यालय के पास एक मार्ग का नामकरण जल्द ही भगवान परशुराम के नाम से कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री श्री तोमर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से समय लेकर महासभा के प्रतिनिधि मंडल की बैठक उनके साथ कराई जाएगी।


जहां ब्राह्मण समाज खुद अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखेगा। श्री तोमर ने कहा कि इसके अलावा जहां तक मेरे अधिकार क्षेत्र में होगा, समाज हित का वह काम मैं स्वयं आगे बढ़कर करूंगा। 


इस अवसर पर प्रदेश विधि अधिकारी संतोष शर्मा, सहायक विधि अधिकारी हर स्वरूप शर्मा, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र पांडेय, दिनेश मुद्गल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।