भीषण बस हादसे में छह लोगों की मौत डेढ़ दर्जन घायल


                              छह लोगों की मौत 18 घायल 


सुनहरा संसार -





कटनी से बालाघाट की ओर आ रही पवन ट्रैवल्स की बस बरगी में टायर फटने से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ी, जिससे बस का बाएं तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे मेंं छह लोगों की मौत हो गई तथा डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए, घायलों में सबसे ज्यादा 16 यात्री बालाघाट के बताए जाते हैं ।  घायलों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि बस क्रमांक एमएच 19 वाई 6380 कटनी से बालाघाट जा रही थी तभी नागपुर की ओर से अनार से भरा  ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 4058 सीधे आकर बस में भिड़ गया।