CAA के विरोध में कांग्रेस 25 दिसंबर उतरेगी सड़कों पर


कमलनाथ की अगुवाई में मंत्री-विधायक करेंगे प्रदर्शन



सुनहरा संसार - नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) के विरोध में कांग्रेस शासित राज्यों में 25 दिसंबर को प्रभावी तरीके से  प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सीएए केे संबंध में लोगों की राय भी इकट्ठा करेगी।  अॉल इंडिया कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ  की अगुवाई में 25 दिसंबर को मंत्री - विधायक कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतर कर सीएए के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।