सुनहरा संसार
ग्वालियर जिले के हजीरा थाना अंतर्गत राजनीतिक रंजिश के चलते पार्षद पुत्रों ने बुधवार की रात 11 बजे राहुल पटेल पुत्र सुरेंद्र पटेल निवासी गोसपुरा नम्बर 1 को घेरकर उसके साथ जमकर मारपीट की जिसमें उनके कपड़े फट गए तथा शरीर पर चोटें भी आईं। पुलिस ने पार्षद जगदीश पटेल के लड़के सतीश पटेल और प्रेमसिंह पटेल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मारपीट का मुकद्दमा भी दर्ज कर लिया है।
पीड़ित राहुल के मुताबिक उसने 2014 में वार्ड 11 से निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में जगदीश पटेल के विरुद्ध चुनाव लड़ा था जिसमे उसे 900 वोट प्राप्त हुए थे। उसका कहना है कि चुनाव के दौरान भी जगदीश पटेल ने हर संभव प्रयास किया कि राहुल चुनाव न लड़े पर वह नहीं माना। तभी से जगदीश पटेल व उनके लड़के पीड़ित से खुन्नस खा गए और बदला लेने के लिए हर समय मौका देखने लगे। बुधवार की रात राहुल को अकेला पाकर 11 बजे जगदीश पटेल के छोटे बेटे प्रेम ने उसे रोका और गाली गलौज शुरू कर दी, तभी उसका बड़ा भाई सतीश पटेल भी आ गया और दोनो ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
इसके अलावा बताया जाता है कि राहुल भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है और क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर राजनीति भी करता है विरोधियों के बात रास नहीं आ रही क्योंकि उनकी राजनीति पर राहुल की सक्रियता से असर पड़ रहा है उसकी वजह यह है कि राहुल उनका पारिवारिक सदस्य भी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।