वाहन लंबा होने की वजह से सकरे रास्तों पर होगी मुश्किल
सुनहरा संसार।
ऊंची इमारतों में आग जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए ग्वालियर नगर निगम के फायर ब्रिगेड बेड़े में एक नई हाईराइज फायर ब्रिगेड रविवार शाम को शामिल हो गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह फायर ब्रिगेड 52 मीटर की ऊंचाई पर भी जाकर आसानी से आग बुझाने में सक्षम है ।सबसे अधिक ऊंचाई तक पहुंचने वाली यह प्रदेश की पहली फायर ब्रिगेड है जबकि इंदौर जैसे शहर में जहां काफी ऊंची इमारतें हैं वहां भी 32 मीटर तक आग पर काबू पाने वाली फायर ब्रिगेड है। निश्चित ही शहर के लिए यह फायर ब्रिगेड एक अच्छी सौगात है लेकिन शहर के ज्यादातर सकरे मार्ग और तंग गलियों तक इसका पहुंच पाना मुश्किल है। क्योंकि इस फायर ब्रिगेड की लंबाई और ऊंचाई इतनी अधिक है कि सकरे बाजारों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।