कोरोना - डरें नहीं लड़े , क्योंकि डर के आगे जीत है


सुनहरा संसार



चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस से दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है | तमाम एहतियातों के बावजूद अब तक 170 देशों में पैर पसार चुके इस वायरस की वजह से दुनिया के शीर्ष 5 देशों में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है , इसलिए डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है | इस बीच राहत की बात यह है कि जिस चीन से इसकी शुरुआत हुई थी , उसने जागरुकता दिखाकर काफी हद तक इस पर जीत हासिल कर ली है|
 इस वायरस की चपेट में आने से अब तक चीन और इटली में ही 8000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि अन्य देशों में फैल चुके इस वायरस की चपेट में आने वालो का आंकड़ा तीन लाख से ज्यादा हो गया है|  भारत में भी यह वायरस तेजी से फैल रहा है, देश में अभी तक 283 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें भारतीयों के साथ-साथ कुछ विदेशी मूल के नागरिक भी हैं | बीते शुक्रवार और शनिवार में लगभग 100 नए मामले सामने आए थे , वहीं अब तक चार लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है | राहत की बात यह है कि इस बीमारी की चपेट में आए 28 लोगों को  ठीक करने मे भी कामयाबी मिली है | कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, वहां अब तक 50 से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में पहुंच चुके हैं | लेकिन यदि देश एकजुटता और सजगता के साथ इस महामारी को भगाने के लिए ठान ले तो इससे पार पाना मुश्किल नहीं मुमकिन है |



                 किसे जांच कराना जरूरी है
* जो लोग पिछले 14 दिन में विदेश यात्रा या विदेशियों के संपर्क में रहे  है और फीवर, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं।
* किसी कोरोना मरीज से मिले हैं तो लक्षण न दिखने के बावजूद उससे सम्पर्क के 5 से 4 दिन के अंदर जांच जरूर कराएं।
* ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जो कोरोना के मरीजों की देखभाल कर रहे हैं उनमें वायरस से संक्रमण होने की आशंका है।
* ऐसे मरीज जो सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम इंफेक्शन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं, पहले बुखार आ चुका है। शरीर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक है और 10 दिनों से ज्यादा समय तक खांसी से जूझ रहे हैं।


* ऐसे लोग जो कोरोना से पीड़ित मरीजों और उनकी देखभाल करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के घर या बिल्डिंग में रह रहें हैं |


                     सावधानी ही बचाव


दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं , जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है | वहीं भारत सरकार के  स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं | उसके मुताबिक, हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए , अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है ,खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें , जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें, अंडे और मांस के सेवन से बचें तथा जंगली जानवरों के संपर्क में न आएं |