शहर स्वच्छता के लिए कलेक्टर ने किया भ्रमण, लगाया अर्थदंड


कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगमायुक्त  ने किया  सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

 

 सुनहरा संसार - ग्वालियर l  कलेक्टर अनुराग चौधरी , पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त  संदीप  माकिन ने आज संयुक्त रूप से गोला का मंदिर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान रोड़ के किनारे रेत व गिट्टी का अवैध रूप से भंडारण कर व्यवसाय करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए l

 निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर बैटरियों में डाले जाने वाले केमिकल एवं डिजिटल वाटर का भंडारण अत्याधिक मात्रा में पाया गया जिसे तत्काल जप्त कराकर दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई  l वही निरीक्षण के दौरान अनेक ऐसे वाहन मिले जिनमें प्रेशर होर्न लगा था, उन्हें तत्काल वाहनों से निकलवाया गया तथा संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई l

 इसके बाद कलेक्टर श्री चौधरी ने गोला का मंदिर क्षेत्र में निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था को देखा तथा अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में जहां-जहां भी गंदगी पाई गई संबंधित भवन स्वामी को चेतावनी देकर उनसे स्वयं ही साफ सफाई कराई गई l

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर किशोर कन्याल एवं  संबंधित एसडीएम  व पुलिस अधिकारी  सहित मुख्य समन्वयक अधिकारी सुशील कटारे, उपायुक्त श्री हसीन, खनिज विभाग के अधिकारी व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l