युवा उत्सव में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज यूनिवर्सिटी रही अॉवर अॉल चैंपियन


जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रमों का समापन


सुनहरा संसार -


युवा उत्सव में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज यूनिवर्सिटी बनी ऑवर ऑल चैम्पियन
. संगीत एक दिन का काम नहीं है। यह कभी न रूकने वाली साधना है। जब युवा मंच से संगीत की प्रस्तुति देते हैं, तो यह युवा शक्ति का प्रदर्शन होता है। यह बात प्रसिद्ध सितार वादक मीता नाग ने कही।
वह जीवाजी यूनिवर्सिटी में चल रहे मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव मृगनयनी के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समापन अवसर पर उत्सव के दौरान हुईं सभी प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इनमें ऑवर ऑल विजेता चैंपियन राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज नागपुर बनी, वहीं रनरअप विजेता संतगाडगे बाबा यूनिवर्सिटी अमरावती बनी। इस बार की प्रतियोगिताओं की खास बात यह रही कि चौथे और पांचवे नंबर पर आने वाली टीमों को भी प्रमाणपत्र दिए गए।कार्यक्रम के शुरूआत में युवा कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ की। इसके साथ ही मुंबई से आए प्रसिद्ध कथक कलाकार कुमार शर्मा ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एलएनआईपीई के कुलपति डॉ. दिलीप दुरेहा, एआईयू के ज्वॉइंट सेक्रेटरी बीएस सेखों, एआईयू के ऑब्जर्वर अनूप लाठर रहे। जेयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. आईके मंसूरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. केशव सिंह गुर्जर, प्रोक्टर डॉ. एसके सिंह, ईसी मेंबर वीरेंद्र सिंह गुर्जर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संगीता शुक्ला ने की।
               


                 कुमार शर्मा का हुआ कथक



कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आए कथक कलाकार कुमार शर्मा ने शुद्ध कथक पेश किया। उन्होंने चक्कर के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इसी दौरान हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर के युवा कलाकारों ने ओपन मंच पर ढोलक, नगडि़या और रमतूला जैसे वाद्य वृदों के साथ पारंपरिक परिधानों में बधाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके बाद अमरावती यूनिवर्सिटी की टीम ने समूह गान भी पेश किया, जिसके बोल थे ये हिंदोस्तां है।
           


          शॉल व श्रीफल देकर किया सम्मान



इस दौरान कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने मीता नाग सहित बीएस सेखों और डॉ. दिलीप दुरेहा को शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। इसके साथ ही सभी टीम मैनेजर्स ने आयोजन और प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के सबंध में अपने विचार भी व्यक्त किए।



यह रहे विजेता
ऑवर ऑल विनर-
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विवि नागपुर
ओवर ऑल रनरअप टीम- संत गाडगे बाबा विवि अमरावती
ओवर ऑल विजेता-
म्यूजिक-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि नागपुर
नृत्य- संत गाडगे बाबा विवि अमरावती
साहित्य-रानी दुर्गावती विवि जबलपुर
थियेटर- संत गाडगे बाबा विवि अमरावती, संत तुकड़ोजी महाराज विवि नागपुर
फाइनआर्ट-बुंदेलखंड विवि झांसी
यह रहा रिजल्ट
क्लासिकल वोकल सोलो-प्रथम- इंदिरा कला विवि खैरागढ़, द्वितीय- राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि नागपुर, तृतीय-जीवाजी यूनिवर्सिटी।
क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो परकुशन-प्रथम- राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि नागपुर, द्वितीय- इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़, तृतीय- विक्रम विवि उज्जैन
क्लासिकल सोलो नॉन परकुशन-
प्रथम- राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि नागपुर, द्वितीय- विक्रम विवि उज्जैन, तृतीय-संत गाडगे बाबा विवि अमरावती
लाइट वोकल सोलो-
प्रथम-देवी अहिल्याबाई विवि इंदौर, द्वितीय- रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, तृतीय- संत गाडगे विवि अमरावती
वेस्टर्न वोकल सोलो
प्रथम- इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़, द्वितीय-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि, राजा मानसिंह विवि ग्वालियर
ग्रुप सांग इंडियन
प्रथम- संत गाडगे बाबा विवि, द्वितीय-देवी अहिलयाबाई विवि इंदौर, तृतीय-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि
ग्रुप सांग वेस्टर्न
प्रथम- संत गाडगे बाबा विवि, द्वितीय- देवी अहिलयाबाई विवि इंदौर, तृतीय- राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि
फोेक आर्केस्ट्रा
प्रथम-एकेएस विवि सतना, द्वितीय- रवींद्रनाथ टैगोर विवि भोपाल, तृतीय-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि
वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो
प्रथम-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि, इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़, तृतीय-देवी अहिल्याबाई विवि
फोक/ ट्राइबल डांस
प्रथम-संत गाडगे बाबा विवि, द्वितीय- डॉ. हरिसिंह गौर विवि सागर, तृतीय-रवींद्रनाथ टैगोर विवि भोपाल
क्लासिकल डांस
प्रथम-संत गाडगे बाबा विवि, द्वितीय-देवी अहिल्याबाई विवि, तृतीय-राजा मानसिंह तोमर संगीत व कला विवि
क्विज
प्रथम-रानी दुर्गावती विवि, द्वितीय-बरकतुल्ला विवि, तृतीय- राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि
वक्तृत्व कला-
प्रथम-पं. रविशंकर शुक्ला विवि रायपुर, द्वितीय-देवी अहिल्याबाई विवि, तृतीय-जीवाजी विवि
डीबेट-
प्रथम-संत गाडगे बाबा विवि, द्वितीय-रानी दुर्गावती विवि, तृतीय- राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि
वन एक्ट प्ले-
प्रथम-राजा मानसिंह तोमर संगीत व कला विवि, द्वितीय-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि, तृतीय-देवी अहिल्याबाई विवि
स्किट-
प्रथम-संत गाडगे बाबा विवि, द्वितीय- राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि, तृतीय-बरकतुल्ला विवि
माइम-
प्रथम-संत गाडगे बाबा, द्वितीय-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि, तृतीय-रानी दुर्गावती विवि
मिमिक्री-
प्रथम-जीवाजी विवि, द्वितीय-बुंदेलखंड विवि, तृतीय- संत गाडगे बाबा विवि
ऑन द स्पॉट पेंटिंग-
प्रथम-बुंदेलखंड विवि, द्वितीय-कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विवि, तृतीय-इंदिर कला संगीत विवि
कोलाज-
प्रथम-इंदिरा कला विवि, द्वितीय-राष्ट्र संत तुकड़ोजी महाराज विवि, तृतीय- देवी अहिल्याबाई विवि
पोस्टर मेकिंग-
प्रथम-बुंदेलखंड विवि, द्वितीय-देवी अहिल्याबाई विवि, रानी दुर्गावती विवि
क्ले मॉडलिंग-
प्रथम-बुंदेलखंड विवि, द्वितीय- इंदिरा कला संगीत व कला विवि, तृतीय-पं. रविशंकर शुक्ल विवि
कार्टूनिंग-
प्रथम-इंदिरा कला संगीत व कला विवि, द्वितीय-बुंदेलखंड विवि, तृतीय-जीवाजी विवि
रंगोली-
प्रथम-देवी अहिल्याबाई विवि, द्वितीय- बुंदेलखंड विवि, तृतीय-एलएनआईपीई
स्पॉट फोटोग्राफी-
प्रथम-डॉ. सीवी रमन विवि, द्वितीय- देवी अहिल्याबाई विवि, तृतीय-आईटीएम यूनिवर्सिटी
इंस्टालेशन-
प्रथम-राजा मानसिंह तोमर संगीत व कला विवि, द्वितीय-इंदिरा कला संगीत व कला विवि, तृतीय-कवि कुलगुरू कालिदास संस्कृत विवि
मेहंदी-
प्रथम-देवी अहिल्याबाई विवि, द्वितीय-एकेएस विवि, तृतीय-बुंदेलखंड विवि
सांस्कृतिक रैली-
प्रथम- इंदिरा कला संगीत कला विवि, द्वितीय-डॉ. सीवी रमन विवि, तृतीय-गोंडवाना विवि।