20 रुपये किराये के लिए दो यात्रियों को लेकर दौड़ती है ट्रेन !

सांकेतिक


सुनहरा संसार -


देश के एक राज्य में ऐसा भी एक लंबा रेल ट्रैक है जिस पर प्रतिदिन औसतन 2 यात्री ही सफर करते हैं जिनसे रेलवे को किराय के रूप में महज 20 रुपये मिलते हैं। यह ट्रैक ओडिशा स्थित बलांगीर-बिछुपाली रेलवे लाइन पर है, 289 किलोमीटर लंबी बलांगीर-खुर्दा लाइन का हिस्सा है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल जनवरी में उद्घाटन किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि उस पर ऐवरेज सिर्फ दो लोग ही सफर करते हैं। 115 करोड़ की लागत से बने इस ट्रैक पर रेलवे को ट्रेन चलाकर प्रतिदिन मात्र 20 रुपए ही हाथ लगते हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत कुमार पांडा द्वारा आरटीआई दायर कर इस ट्रैक को लेकर जानकारी मांगी गई थी।  आरटीआई के जवाब में जो जानकारी सामने आई उसने सभी को चौंका दिया।  आरटीआई में सामने आया कि बलांगीर-बिछुपाली रेलवे लाइन पर औसतन दो लोग ही सफर करते हैं। हालांकि रेलवे को उम्मीद है कि आगे इसमें सुधार होगा। इसलिए इस लाइन पर मुनाफे और घाटे को लेकर अभी से कुछ भी कहना गलत होगा।