बाप समान चाचा ने की दरिंदगी,  कहां महफूज बच्चियों की जिंदगी 

सांकेतिक


          नाबालिक से गैंगरेप, रिश्ते फिर हुए कलंकित 

 

 

सुनहरा संसार - 


एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने की खबर हरियाणा के पलवल से आ रही है। जहां  खुद के चाचा ने  रिश्तेदार के साथ मिलकर कई महीनों तक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती है और जब वह घर पर अकेली रहती थी तो चाचा व एक रिश्तेदार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते थे तथा नाबालिग उनकी घिनौनी करतूत घर वालों के सामने उजागर न कर दे इसके लिए  छात्रा को जान से मारने की धमकी भी देते थे। 

मामला पलवल के कैंप थाना क्षेत्र का है।  बताया जाता है कि इसको लेकर  पीड़िता के पिता  ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों आरोपी पीड़िता का छह महीने से रेप कर रहे थे। पड़ोसियों द्वारा बताने पर परिजनों को इसकी जानकारी लगी, तो परिजनों ने  बेटी से बात की, जिस पर उसने आपबीती बताई।  बेटी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए, परिजनों ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्ची का मेडिकल कराया और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की धरपकड़ के लिए तैयारी शुरू कर दी।