सुनहरा संसार-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि आज सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो जाएगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर कुछ मंथन और होना है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के शेष उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी होने की उम्मीद है। वहीं जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है उनमें विजेंद्र गुप्ता और कपिल मिश्रा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। 57 उम्मीदवारों की इस सूची में भाजपा ने अनुसूचित जाति के 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं, इसके अलावा चार महिलाएं भी अपना भाग्य आजमा रही है।