डॉ. अग्रवाल के भ्रमण के बाद मेले में बेहतर हुई सफाई व्यवस्था


सुनहरा संसार -


ग्वालियर। सिंधिया व्यापार मेले में शौचालय और दुकानों के पीछे गंदगी की शिकायतों पर मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने शुक्रवार को मेले में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और जहां गंदगी दिखी उसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए जिसका असर शनिवार को मेले में दिखाई दिया। ।.     

गौरतलब है कि मेला शुरू होने के बाद मेले में शौचालय आदि में गंदगी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। जिस पर मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने शुक्रवार को कर्मचारियों के साथ उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां से गंदगी की शिकायतें मिल रही थी। इस दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों से व्यवस्था में सहयोग का आग्रह भी किया था। इस दौरान  डॉ.  अग्रवाल ने सभी दुकानदारों से डस्टबिन रखने की अपील भी की थी । वहीं जब शनिवार को शुलभ कॉम्प्लेक्स और टॉयलेट को देखा तो यहां का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ था हर तरफ सफाई से लग रहा था कि मेला प्रबंधन सैलानियों की सुविधाओं और स्वच्छता के प्रति काफी गंभीर है। मेले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए डॉ. अग्रवाल आज 12 बजे  भ्रमण कार्यक्रम के तहत शौचालयों के साथ - साथ अन्य क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था का जायजा लेने टीम के साथ निकलेंगे।