एनएसयूआई ने हजीरा पर केंद्र सरकार का फूंका पुतला


 

सुनहरा संसार - 

ग्वालियर । जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली मै हो रहे एनएसयूआई के छात्रों पर निरंतर अत्याचार एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने के विरोध में तथा उपद्रवियों पर  एक्शन न लिए जाने के विरोध में केंद्र सरकार का एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष नवल किशोर कुशवाह के नेतृत्व में हजीरा चौराहे पर पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने वालों में मुख्यरूप से लोकसभा महासचिव युवक कॉन्ग्रेस राम अवतार सिंह बेस ,छोटू सेंगर, राहुल पटेल, जैकी सक्सेना, विकास सिंह परमार ,उपेंद्र राजावत ,आकाश पाठक, अजीत तोमर ,विक्रम परिहार, सूरज तोमर ,जितेन सिकरवार, अमन यादव ,यशवंत शाक्यवार ,स्वयं सोनकर, हर्ष माजी ,सचिन पाल, पंकज राजपूत, जनप्रिय तोमर ,जितेंद्र चौहान ,हेमू राजावत ,आदि मौजूद थे।