जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा, जेसी कविता सोनी " ओस"


जेसीआई ओस ने मरीजों के साथ कैंसर हॉस्पिटल में मनाई मकर संक्रांति 


सुनहरा संसार -


ग्वालियर मप्र। मकर संक्रांति एंव लोहड़ी  पर्व हम सभी धूमधाम से मनाते हैं, क्योंकि ये हमारी संस्कृति के साथ - साथ ऋतु परिवर्तन का संदेश भी होता है। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि जो लोग अपनों की बीमारी के कारण  मजबूरी में अपने घर परिवार से दूर रहते हैं वो इन त्योहारों को कैसे मनाते हैं।


शायद इस तरह की बात सोच कर ही मन सिहर उठेगा। परंतु भारत भूमि पर वसुदेव कुटुम्बकम के उदाहरण आज भी देखने को मिल जाते हैं, अपनो से दूर होने की की पीड़ा को कुछ हद तक कम कर ही देते हैं। मकर संक्रांति के दिन ऐसा ही नजारा ग्वालियर के कैंसर हॉस्पिटल में देखने को मिला, जहां जेसीआई ग्वालियर "ओस" के सदस्यों ने मुख्य अतिथि डॉक्टर बी आर श्रीवास्तव, डायरेक्टर कैंसर शोध संस्थान ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य में मरीजों को खिचड़ी एवं फल वितरित किए। इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले अटेंडरों को नहाने - धोने तथा खाना बनाने में परेशानी न हो इसके लिए 70 बाल्टी एवं 70 मगों के अलावा अन्य जरूरी सामग्री भी भेंट स्वरूप प्रदान की।


इस दौरान विशिष्ठ अतिथि जेसीआई कविता सोनी ने कहा कि त्योहार के दिन बेशक आप लोग अपनों से दूर हैं परंतु मैं ऐसा नहीं मानती, क्योंकि मानव सेवा के माध्यम से ही ईश्वर की सच्ची सेवा की जा सकती है। आपको भी लगे तो इसी तरह जरूरतमंदों के बीच जाकर सेवा करके ईश्वर की सच्ची सेवा करें। इस दौरान जेसी मोहित राठौर, जेसी मोहित सिंह कुशवाहा, जेसी विनीता तोमर एवं सलाहकार जेसी कमल सिंह, सचिव जेसी नरेंद्र सिंह गुरूजी, जेसी दीपशिखा खरे, जेसी देवेंद्र शर्मा, जेसी सपना वर्मा, जेसी हर्षिता पचौरी, जेसी सुलेखा शर्मा, जेसी अंकित सोनी, जेसी रॉबिन जैन, जेसी राहुल द्वेदी, जेसी भारत, जेसी अंजलि इंगले आदि उपस्थित हुए।