सांकेतिक
सुनहरा संसार -
नाबालिग थी कई महीनों से बीमार
इंदौर मप्र। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे जहां उसने पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया । पीड़िता जब घर पहुंची तो उसने परिवार के सामने चुप्पी तोड़ी और आरोपी तांत्रिक की सच्चाई उजागर कर दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता पिछले कुछ माह से बीमार चल रही थी । डॉक्टररी इलाज से फायदा न मिलने से परेशान परिजन झाड़फूंक बाबा के पास लेकर पहुंचे, तो आरोपी ने इलाज के बहाने पीड़िता के भाई को बाहर बैठने को कहा। इसके बाद घर में बने मंदिर में पीड़िता के साथ झाड़ फूंक के बहाने गंदी हरकत कर दी, लेकिन बदनामी के डर से इस दौरान पीड़िता कुछ नहीं बोली।.
वहीं घर पहुचने पर पीड़िता ने आरोपी बाबा द्वारा किए गए घिनौने कृत्य के बारे में परिजनों को बताया कि उसने झाड़ फूंक के बहाने उसका यौन शोषण किया, साथ ही चिल्लाने पर मार देने की धमकी दी । पुलिस के मुताबिक एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी कृष्णा चौहान उर्फ तांत्रिक बाबा (20) पिता जयराम चौहान निवासी श्रध्दा सबूरी कॉलोनी के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट के तहत मंगलवार को केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बााबा मूलत: हम्माली का काम करता है इसके साथ ही दो वर्ष से तांत्रिकगिरी भी शुुरू कर का है, जो तंत्र - मंत्र का भय दिखाकर सीधे - साधे लोगों को अपने जाल में फंसाता है।