सुनहरा संसार -
ग्वालियर। शहद सरमन सिंह की पूज्य माता शिवपति देवी का स्वर्गवास 10 जनवरी को हो गया था अंतिम संस्कार लक्ष्मी गंज मुक्तिधाम मैं किया गया, मुखाग्नि शहीद सरमन सिंह के छोटे भाई एवं शिवपति देवी के छोटे पुत्र भाजपा नेता विह्वल सेंगर ने दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजनयिक महानगर वासी नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान राजपूत रेजीमेंट के जवान ने पुष्प अर्पित कर मृत आत्मा को अंतिम बिदाई दी।.
उसके बाद अस्थि संचय कर 12 जनवरी को त्रिवेणी संगम प्रयागराज में विधि विधान पूर्वक पूज्य माता शिवपति देवी की अस्थियों को त्रिवेणी संगम में विसर्जित किया और शुद्धिकरण हेतु गंगा जल लिया। सोमवार को दिवंंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में गुना से दिनेश शर्मा, अशोक सिंह कुशवाह, गोपाल स्वर्णकार, परमाल सिंह रघुवंशी, कोक सिंह पोर्सिया, अमित गोयल, रंजीत पाटिल, मनमोहन किरार, अनिल श्रीवास्तव बल्लू शर्मा वहीं ग्वालियर से राकेश जादौन, आरके गुप्ता, पार्षद मनोज तोमर, पार्षद जगत सिंह कौरव, मुन्ना पवैया, राज कुमार परमार, प्रयाग तोमर, राजेंद्र बघेल, वीर सिंह राजपूत, अनिल शिवहरे, जगदीश भदौरिया, दीवान सिंह तोमर, छोटे सिंह तोमर, मुरैना से जसराम सिंह सिकरवार, थान सिंह सिकरवार, श्याम सिंह सिकरवार, सत्येंद्र सिंह सिकरवार, कल्लू सिंह आदि नेेताऔर समाज सेवियों ने दिवंगत शिवपति देवी के चरणों में पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।