कै.  माधवराव सिंधिया वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सिंधिया ने किया उद्घाटन


सुनहरा संसार -


ग्वालियर । युवम संगठन द्वारा कै .  माधवराव  सिंधिया की स्मृति में वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट " सिंधिया प्रीमियम लीग" का आयोजन 30 जनवरी से जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर किया जा रहा है। जिसका आज सुबह 10 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहुंच कर शुभारंभ किया। 


विश्वविद्यालय के खेल मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जीवाजी विश्विद्यालय की खेल टीमो के खिलाड़ियों के बीच जैसे ही पहुंचे तो वहां पहले तैयार खिलाड़ियों मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान श्री सिंधिया ने सभी से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया एवं सभी से परिचय प्राप्त किया। सिंधिया के पहुंचने से पहले ही महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी पहुंच चुकी थी वहीं मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर उनके साथ ही पहुचे। इस  टूर्नामेंट में 253 टीमों ने भाग लिया था जिसमें 66 टीमों को क्वालीफाई किया गया है टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता को 31000 एवं मैन ऑफ द मैच व अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे इस अवसर पर विधायक मुन्नालाल गोयल पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल कांग्रेस नेता मल्लू खान संगठन के सचिव कपिल किशन मुद्गल उपस्थित थे। 

 



 महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि पर श्री सिंधिया  ने की पुष्पांजलि अर्पित 

देश की आजादी के आंदोलन के जनक नायक महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि के अवसर पर आज फूलबाग पर पहुंच कर पूर्व केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महात्मा गांधी  की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित उन्हें स्मरण किया गया । इस अवसर पर उनके साथ विधायक,पूर्व विधायक,पार्षद,पूर्व पार्षद, प्रदेश एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीगणों, महिला कांग्रेस,सेवादल,युवक कांग्रेस आई.टी एवं सोशल मीडिया सेल,इंटक,एन.एस.यू.आई., ब्लाक्,मंडलम,सेक्टर एवं कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।