सुनहरा संसार -
बैंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसफोर्ट कॉर्पोरेशन का निरीक्षण करने पहुंची एमडी, सी शिखा ने खुद ही वॉल्वो बस की ड्राइविंग सीट संभाली और सड़क पर सरपट दौड़ा दिया, एमडी का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सन्न रह गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब वो सैंकड़ों कर्मचारियों व ड्राइवरों की मौजूदगी में इंस्पेक्शन कर रही थी। तभी अचानक एक वॉल्वो बस की ड्राइविंग सीट पर बैठ कर स्टेयरिंग थाम ली। एमडी को ड्राइविंग सीट पर देखकर ड्राइवर व कर्मचारी सकते में आ गये, लेकिन चंद मिनटों बाद ही जिस तरह से IAS शिखा ने बस को चलाया, उसने वहां मौजूद लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महिला आईएएस अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अचानक से वॉल्वो जैसी हेवी बस को सड़क पर सरपट दौड़ा दिया ।
2004 बैच की आईएएस शिखा को सितंबर 2019 में यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई । हाल ही में हुई लगातार दुर्घटनाओं के बाद खुद शिखा ने निरीक्षण करने का निर्णय लिया और कर्मचारियों के सामने ही बस चलाकर उन्हें प्रेरित भी किया। हालांकि आईएएस अफसर की बस चलाते तस्वीर वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ये कहते हुए सवाल उठाया कि हैवी व्हीकल लाइसेंस के बगैर एक आईएएस अधिकारी का इस तरह बस चलाना ठीक नहीं है , लेकिन ज्यादातर लोगों ने महिला आईएएस अधिकारी की इस दिलेरी की जमकर तारीफ की।