मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन का हुआ सम्मान


 


सुनहरा संसार 
ग्वालियर-  दरगाह हजरत मीर बादशाह इंतजामिया कमेटी-महाराज बाडा द्वारा मदाखलत शाखा नगर निगम ग्वालियर मे ग्वालियर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मे मदाखलत निरीक्षक का दायित्व संभाल रहे श्री श्रीकांत सेन को मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा  के हाथो से पुष्पाहार पहनाकर एवं दरगाह हजरत मीर बादशाह का चित्र भेंटकर मदाखलत मे उत्कृष्ट कार्य करने एवं सामाजिक एवं व्यावहारिक जीवन मे अग्रणी कार्य के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शहर काजी श्री अब्दुल अजीज कादरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री बाल खाडे जी, कमेटी का अध्यक्ष श्री राजे खान जी सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।