सांकेति
वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजा, दोनों जेल में
सुनहरा संसार -
मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाली घिनौनी खबर आ रही है, जहां एक महिला ट्यूशन टीचर ने शिक्षा ग्रहण करने आने वाली अबोध बालिकाओं के साथ न सिर्फ यौन दुर्व्यवहार किया बल्कि उसका विडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भी भेज दिया।
पैरंट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम ट्यूशन से वापस आने के करीब दो घंटे बाद उनकी छोटी बेटी ने अपने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द की शिकायत की। जब उनकी मां ने चोट के बारे में पूछा तो उसने बताया कि 'टीचर दीदी' ने उसके साथ इस तरह की गंदी हरकत की है।
कितना शर्मनाक है कि 19 वर्षीय टीचर ने 6 साल और 3 साल की अपनी स्टूडेंट्स के कपड़े उतारकर उनके प्राइवेट पार्ट्स में पेंसिल डाली और उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद विडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया। पुलिस ने टीचर और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर लिया है।
अंबेडकर नगर पुलिस के मुताबिक बच्चियों ने बताया कि पहले उनके कपड़े उतरवाकर उनके साथ गंदी हरकत की और जब उन्हें दर्द होने लगा तो टीचर ने फिर से उन्हें कपड़े पहना दिए और पढ़ाना शुरू कर दिया। वहीं जब बच्चियों ने घर जाकर घटना के बारे में बताया तो बच्चियों का परिवार पहले पड़ोस में रहने वाली टीचर के घर गया और उसकी पिटाई की और उसे उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस के हवाले कर दिया। टीचर को अप्राकृतिक यौन कार्य से संबंधित आईपीसी की धाराओं तथा पॉक्सो ऐक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।