मप्र - आज होगा " शुद्ध के लिये युद्ध" रैली का आगाज


सुनहरा संसार 


ग्वालियर| कांग्रेस सरकार द्वारा मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे " शुुद्ध के लिए युुद्ध" अभियान से जनता को जोड़ने के लिए आज शुुक्रवार को डेढ़ किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला जाएगा । जिसमें पूूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा प्रदेश के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। 


आज दोपहर 3 बजे जिला प्रशासन शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाल रहा है। कलेक्टर अनुराग चौधरी की मंशा है कि इस तरह के अभियान से मिलावटी खाद्य पदार्थों के उपयोग से होने वाली बीमारी और मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने में आसानी होगी। उन्होंने बुधवार की मीटिंग में इस तरह के अभियान से छात्र, महिलाएं, कारोबारी व शहर के प्रतिष्ठित लोगों से जुड़ने अपील भी की थी । यह रैली फूलबाग मैदान से प्रारंभ होकर सिंधिया कन्या विद्यालय होकर पड़ाव पहुंचेगी, और यहां से घूम कर वापस फूलबाग मैदान पहुंच कर समापन कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें आसपास के जिलों  के लोग भी शामिल होंगे, क्योंकि रैैली को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री चौधरी एवं संभागायुक्त श्री ओझा के अलावा कांग्रेस पार्टी के द्वारा आम लोगों के अलावा सेलेेब्रिटियों को भी आमंत्रित किया गया है।