मप्र - भाजपा के पूर्व मंत्री ने की महिला कलेक्टर के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी

सआभार


सुनहरा संसार -


मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री ने जनसभा के दौरान नए नागरिकता कानून का समर्थन करते हुए कहा कि राजगढ़ की कलेक्टर ने जानबूझकर बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा। भाजपा के पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा 
  “आप गलत मत समझना, लेकिन मेरे दिल में एक बात आई है. कलेक्टरनी मैडम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को  गोद में बिठाकर दूध पिलाती है और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को चांटा मारती है, डंडा मारती है. ये बदले की भावना है। 
पूर्व मंत्री के इस शर्मनाक बयान के बाद कांग्रेस भी आक्रामक हो गई। यादव पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि ये सिर्फ  कलेक्टर का अपमान नहीं, संपूर्ण महिला जगत का अपमान है । उन्होंने कहा- यह टिप्पणी घोर आपत्तिजनक, निंदनीय और भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच उजागर करने वाली है।
गौरतलब है कि राजगढ़ में  रविवार को एनआरसी के समर्थन में भाजपा द्वारा निकाली गई रैली में शामिल लोगों  और प्रशासनिक  अधिकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ जड़ दिया था।  उसके विरोध में आज बुधवार को बीजेपी ने कांग्रेस सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये के खिलाफ राजगढ़ में सभा रखी थी। जिसमें बीजेपी नेता कलेक्टर को खुलेआम धमकी देेते दिखे।  मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बद्रीलाल यादव ने तो मर्यादााओं की सीमा लांघते हुए महिला कलेक्टर को लेकर विवादित बयान तक दे डाला।  उन्होंने कहा कि कलेक्टरनी साहिबा कांग्रेसियों को गोद में बिठाकर दूध पिलाती हैं। 


           मामा भी दिखे धमकी भरे अंदाज में 


इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री ही नहीं बल्कि प्रदेश के खुद स्वघोषित मामा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी धमकी भरे अंदाज में कहा कि क्या सोचा था थप्पड़ मार देंगे और हम चुपचाप घर में बैठकर भूल जाएंगे. उन्होंने राजगढ़ कलेक्टर को लेकर कहा,
"क्या सोचा था मैडम, आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दोगे और हम चुप-चाप घरों में बैठकर भूल जाएंगे, क्या भारत माता की जय बोलने पर थप्पड़ मारे जाएंगे और हम आंख बंद करके बैठ जाएंगे. ये भूल है मैडम."


      मंत्री जीतू पटवारी का भाजपा पर हमला 


इधर मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की इस रैली में गंभीर अपराध वाले बीजेपी नेता शामिल थे. इन्हीं नेताओं ने महिला अफसरों के संग बदसलूकी की. बीजेपी अपराधियों को बचाने की कोशिश में है. इसी वजह से बीजेपी के बड़े नेता राजगढ़ पहुंचकर ऐसे नेताओं को बचाने में लगे हैं.


जबकि उन्हें उत्पात मचाने और महिला अफसरों के साथ बदसलूकी करने वालों पर सख्ती दिखानी चाहिए. बीजेपी पार्टी हाईकमान को इस बारे में विचार करना चाहिए. जीतू पटवारी ने सांसद रोडमल नागर, पूर्व विधायक मोहन शर्मा, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष खिलचीपुर दीपक नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष बद्रीलाल, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पवार, मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष रहे रघुनंदन शर्मा, राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष राजगढ़ दिलवर यादव, जनपद अध्यक्ष सारंगपुर उपेंद्र छावरी सहित कई BJP नेताओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का आरोप लगाया है।


कलेक्टर ने एसडीएम को हटाया 


 ब्यावरा में नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) के समर्थन में निकाली गई रैली को लेकर हुए हंगामे के तीसरे दिन भी मध्य प्रदेश में सियासी तेवर तीखे रहे। रैली में शामिल लोगों को थप्पड़ मारने के आरोपों से घिरीं राजगढ़ कलेक्टर निधि  ने ब्यावरा एसडीएम रमेश पांडे को हटा दिया है और संदीप अस्थाना को जिम्मेदारी दी है। माना जा रहा है कि ब्यावरा में हंगामे को लेकर पांडे को हटाया गया है। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि अभी नहीं हुई है।