मप्र - खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन ने भारी भरकम जुर्माने के साथ कराई एफआईआर

 


 एंटी माफिया मुहिम के तहत अवैैध तरीके से  काले सोने से धन कमाने वाले खनन माफिया के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई ग्वालियर जिले के खनन माफिया पर प्रशासन की टीम ने 16 करोड़ 5 लाख का जुर्माना लगाकर की है। 



सांंकेतिक


सुनहरा संसार


गौरतलब है कि ग्वालियर जिले में काली गिट्टी (जिसे काला सोना भी कहा जाता हैै) की डिमांड आसपास के इलाकों के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी बहुत है। यही वजह है कि राजनीतिक रसूूख की आड़ में खनन माफियाओं ने सालों से यहां पैैर जमाकर अपनी तिजोरियां भरी और सरकार को चूना लगाया। लेकिन अब कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐंटी माफिया मुहिम के कारण ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की उम्मीद की जा रही है। 


बिलौआ थाना क्षेत्र में माफिया के रूप में सक्रिय काले पत्थर की खदान चलाने वाले लक्ष्मण चौरसिया के खिलाफ जिला प्रशासन की माइनिंग टीम द्वारा थाने में मामला  दर्ज किया गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण चौरसिया ओम स्टोन क्रेशर के संचालक हैं और उन्होंने अपनी लीज की खदान के अलावा सरकारी जमीन से काले पत्थर का भारी मात्रा में दोहन किया। जिसकी जांच माइनिंग ऑफिसर ग्वालियर से करवाई गई थी और माइनिंग ऑफिसर की रिपोर्ट के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसके तहत खनन माफिया लक्ष्मण चौरसिया पर 16 करोड 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही सैकड़ों खदानों में हो रहे अवैध उत्खनन पर भी बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।