सुनहरा संसार -
ग्वालियर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा डबरा 19 अ.जा. का लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तथा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तत्कालीन एसडीएम श्रीमती जयति सिंह (IAS) को दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम अवसर पर कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया था, वर्तमान में जयति सिंह मुरार एसडीएम हैं, उनके सम्मानित होने पर सभी ने बधाई दी है ।