मेले में महिंद्रा शोरूम अग्नि कांड,  पुलिस और फायर बिग्रेड की भूमिका सराहनीय:- डॉ अग्रवाल


सुनहरा संसार -


 

ग्वालियर। मध्यरात्रि 2.45 पर महिंद्रा शोरूम में लगी आग को सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी राजेश बाथम ने देखा था। इसके बाद उसने शॉर्ट सर्किट से  आग लगने की विद्युत ठेकेदार को दी जिस पर फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। इसके बाद भी वाहन शोरूम में काफी नुकसान हो गया। 


मेला उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि आज जब मैने घटना स्थल का मुआयना किया तब भी लोगो ने पुलिस और फायर बिग्रेड की सराहना की। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए प्राधिकरण ने एक जांच कमेटी बनाकर इसका कारण जानकर दोषियों को दंडित करने का निर्णय लिया है। वहीं 4-10-11-12 नंबर छतरी के चारो ओर किसी भी प्रकार का ठेला या फुटपाथ नही लगेगा। इसके अलावा 2 ओर 3 नंबर छतरी के चारो ओर भी ठेला ओर फुटपाथी नही लगेंगे इसका कड़ाई से निर्णय करने का भी प्राधिकरण ने पुलिस को पत्र दिया है। 


 मुझे 3 बजे इसकी सूचना शोरूम मालिक  हरिकांत समाधिया ने दी उसके तत्काल बाद विधुत ठेकेदार  सुरेश गोड़  का मोबाइल आया और मुझे इसकी सूचना दी। तत्काल मेने मेला के कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी देने को कहा उसने मौका पर पहुंच कर बताया कि पुलिस और फायर बिग्रेड वाले तत्परता से कार्य कर रहे है और आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। इस तरह 4 बज कर 45 मिनट पर आग पर पूरी तरह काबू कर लिया गया और कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गई।