सुनहरा संसार -
सांस्कृतिक पर्वों को मनाने से युवा पीढ़ी संस्कार वान होती है - पुलिस अधीक्षक भसीन
ग्वालियर। पंजाबी सेवा समिति द्वारा लोहड़ी का उमंग कार्यक्रम माधव मंगलम गार्डन में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 1500 लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश एवं सरस्वती बंदना से हुई। तत्पश्चात बच्चों एवं महिलाओं के सांस्कृतिक पंजाबी गिद्दा भांगड़ा सोलो डांस एकल नृत्य पंजाबी लोकगीत ग्रुप डांस हुल्ले हुलारे हुल्ले तेरा शुक्र वे ए दिन दिखाया ,माईया में लोग गवाइयां , तो वही 2 साल के बच्चे ने गुरुवाणी शब्द पढ़कर सुनाया तेरा नक मरोड़ा खा जावे, जदो ऐआंदी ऐ लोहड़ी दिला नूमिलांदी हे लोहड़ी कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें वंश व्यास, यश सपरा, संजय सपरा ,गिन्नी नागपाल ,तनवी अरोरा ,सृष्टि नागपाल ,प्रीति बेरी ,नवीना मिड्ढा ,निधि कथूरिया ,ललिता बेरी ,कमलेश बेरी ,एवं कई अन्य ग्रुपों ने भी प्रस्तुतियां दी।. 
इस अवसर पर समाज की यशस्वी दंपतियों का सम्मान हुआ जिसमें श्रीमती एवं श्याम भल्ला, श्रीमती एवं अशोक बत्रा, श्रीमती एव अनिल पुनियानी, श्रीमती एवं श्री कमल नागपाल, श्रीमती एवं विजय जुनेजा, श्रीमती एवं ओमप्रकाश कथूरिया , श्रीमती एवं अशोक अरोरा (कल्पना ट्रैवल्स ) श्रीमती एवं रोहित वाधवा एवं श्रीमती राजू पंडित (मीडिया प्रभारी) आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन(IPS ) एवं विशिष्ट अतिथि ग्वालियर के उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर लाल भल्ला एवं दुष्यंत साहनी का, एवं समाज की सभी बिरादरियों के प्रमुख एवं पंजाबी समाज के प्रबुद्ध गण परिवार सहित पहुंचे। वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पंजाबी समाज के बीच पहुंचकर लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। 
लोहड़ी दी उमंग का मंच संचालन मशहूर सिंगर एवं अदाकार ऋषि वाधवा और जानवी बत्रा रोहिरा ने किया। समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा ने अपने उद्बोधन में ऐसे पर्वों को मनाने का उद्देश्य समाज का विस्तार बढ़ाना बताया। कार्यक्रम संयोजक तिलक राज बेरी और जगन्नाथ पहावा एवं समिति के सभी सदस्य गणों ने जिसमें डॉक्टर नंदलाल बत्रा , सत्यपाल बत्रा, जयेंद्र पाल खुराना, गौरव खुराना, कमल मिगलानी, कमल पुनियानी, अजय बत्रा, प्रवीण नागपाल, अजय सपरा, अश्वनी जुनेजा, प्रवीण घई, अशोक तलूजा, गजेंद्र अरोरा, बलदेव खुराना, अजय सपरा, मनोज जुनेजा, दिलीप गुगनानी, अनिल अनेजा, रवि अनेजा, मीडिया प्रभारी राजू पंडित, राजू बड़जात्या, अशोक सुनेजा ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन कर लोहड़ी पर्व की बधाइयां दी।