विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान पर कांग्रेस का जबावी हमला


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर को आग लगाने वाले धमकी भरे बयान के बाद कांग्रेस भी विजयवर्गीय पर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने उनपर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर पूछा कि क्या इंदौर इनकी जागीर है। ट्वीट में कांग्रेस ने भाजपा को भारत जलाओ पार्टी बताया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि भारत जलाओ पार्टी —क्या इंदौर इनकी जागीर है, जो ये पूरे शहर को आग लगा देंगे..! लगता है माफियामुक्त मप्र अभियान से इनकी भी आमदनी प्रभावित हुई है..!



दरअसल, बीजेपी नेता इंदौर के डिविजनल कमिश्नर आकाश त्रिपाठी से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने किसी काम में व्यस्तता के चलते मना कर दिया। जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय आपा खो बैठे और इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी दे डाली।   


कैलाश विजयवर्गीय शहर की समस्याओं को लेकर कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे लेकिन कमिश्नर आकाश त्रिपाठी अन्य जगह व्यस्त रहने के कारण कैलाश विजयवर्गीय से मिले नहीं तो कमिश्नर बंगले  के बाहर श्री विजयवर्गीय धरने पर बैठे गए। विजयवर्गीय ने  कहा कि हमसे मिलने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है, इतने बड़े हो गए क्या। आक्रोश में आकर कैलाश विजयवर्गीय ने आग लगाने की धमकी दे डाली थी।