भक्तों की करतूत ने भगवान को पहुंचा दिया थाने

सांकेतिक


सुनहरा संसार 


 


राकेश कुमार यादव 


(बेगूसराय) 


बिहार के बेगूसराय जिले के एक गांव में लॉकडाउन खुलने के बाद मंदिरों में पूजा - पाठ करने की थोड़ी छूट क्या मिल गई भक्तों की करतूत नें भगवान को हीं थाने पहुंचा दिया। 


यह वाक्या सोमवार की सुबह जिले के तेघरा प्रखंड के अंतर्गत गौड़ा दो पंचायत के मरसैती गांव में देखने को मिला। 


दरसल लॉकडाउन खुलते ही सड़क किनारे विराजमान हनुमान जी की पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लंबे समय बाद मंदिर के पट खुले तो पूजा - अर्चना और दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ में हीं कुछ लोग आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस एवं तेघरा एसडीओ को दे दी।


 एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेट व तेघरा थाने की पुलिस को घटनास्थल के लिए रवाना किया। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों की टीम ने दो पक्षों के बीच अनियंत्रित स्थिति को काबू में करने के लिए हनुमान जी की प्रतिमा को ही थाने ले आई। तेघरा एसडीओ निशांत कुमार नें बताया कि स्थानीय वार्ड सदस्य के पति कामो महतो के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से प्रतिमा लगाई गई थी। उक्त जमीन के ठीक पीछे की निजी जमीन के रैयत का घर भी है। निजी रैयतदार की शिकायत के फलस्वरूप वार्ड सदस्य के पति के मंसूबे को देखते हुए प्रतिमा को थाना लाया गया तथा प्रशासन हकीकत जानने के लिए जांच में जुट गया है।