विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस आक्रामक
सुनहरा संसार -
इंदौर मप्र - भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजे जाने पर भाजपा नेताओं को संभागायुक्त के घर के बाहर धरना देना महंगा पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा आदि 350 भाजपाइयों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। एसपी मोहम्मद युसुफ कुरैशी ने बताया कि धारा 188 के तहत ये केस दर्ज किया गया है। इस मुद्दे पर विजयवर्गीय की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई और वे दिल्ली रवाना हो गए।
इस बीच कांग्रेस ने हमला तेज करते हुए एक माचिस लांच की, जिसे कैलाश छाप माचिस नाम दिया है, इस पर बाकायदा कैलाश विजयवर्गीय की फोटो भी छपी है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गड़े मुर्दे उखाड़ते हुए कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए पुराने बयानों को याद दिलाया, कहा कि इंदौर किसी और का नहीं बल्कि यहां के रहवासियों का है।