बाप ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटी से किया दुराचार, कार्रवाई को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल !

  बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाले बाप की घिनौनी हरकत पर पुलिस की असंवेदनशीलता उजागर होने का बड़ा मामला सांकेतिक 


सुनहरा संसार 


ग्वालियर। बाप द्वारा दुराचार से पीड़ित 12 साल की मासूम अपनी मां को साथ लेकर थानों के चक्कर काटती रही, मगर मासूम की सुनवाई नहीं हुई।इस संबंध में बाल कल्याण समिति ने एसपी को पत्र लिखकर आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ - साथ जिम्मेदार पुलिस पर भी कार्रवाई करने के लिए लिखा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय मासूम पीड़िता की मां और पिता के बीच तलाक का मामला चल रहा है। वहीं बच्ची अपनी मां के साथ ठाटीपुर थाना क्षेत्र में रहती है तथा पिता अलग गोल पहाड़िया पर रहता है । आरोप है कि कुछ दिन पहले बाप बच्ची को अपने साथ गोल पहाड़िया ले गया और अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर खुद की बेटी के साथ दुराचार किया।  वहीं अपनी बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाने के लिए व्याकुल मां जब सब तरफ से हार गई  तो उसने सारी घटना पुलिस अधीक्षक को बताई, इसके बाद एसपी ने ठाटीपुर थाने को आदेश दिया, तब उस बच्ची को पुलिस द्वारा गोल पहाड़िया से लाया गया। इसके बाद मां- बेटी कभी जनकगंज थाने तो कभी ठाटीपुर थाने रपट दर्ज कराने के लिए भटकती रहीं मगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई । थक हार कर मां बच्ची को लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से मिली, वहां से बाल कल्याण समिति ले जाया गया। समिति ने  दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए लिखा है। इसके साथ ही मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर संबंधित थाने के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। 

                  अहम सवाल

यहां अहम सवाल यह है कि क्या वजह रही कि इतने अतिसंवेदनशील मामले में न तो घटना क्षेत्र के जनकगंज थाने  में मामला दर्ज किया गया और न ही ठाटीपुर थाने में जहां पीड़िता रहती है। जबकि सख्त हिदायत है कि ऐसे मामलों में कही पर भी जीरो पर कायमी करके मामले को संबंधित थाने के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है ।