बारिश और ओलावृष्टि से ग्वालियर चंबल में फसलें हुई चौपट


सुनहरा संसार


 आसमानी तबाही ने ग्वालियर चंबल अंचल में ओलावृष्टि और भीषण बारिश से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई । मोटे - मोटे ओलों और हवा के साथ बारिश के कारण गेहूं, चना, सरसों आदि की फसल खेतों में बिछ गई। 
 ग्वालियर चंबल अंचल के आसमान से बारिश के साथ आफतों के ओले पड़े। ओले इतने बड़े और इतनी तादाद में गिरे कि  देखते ही देखते  किसानों की साल भर की मेहनत को चौपट कर गए। ओलावृष्टि से पूरे अंचल में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसी भी खबर आ रही है कि इस दौरान भिंड जिले में आसमानी बिजली गिरने से  दो लोगों की मौत हो गई है । 
मौसम विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी कि अंचल में मौसम खराब होगा और बारिश के साथ ओलावृष्ठि होने की भी पूरी संभावना है, और हुआ भी ऐसा ही। जब बारिश शुरू हुई तो हवा और पानी के साथ बड़े - बड़े ओलों की तवाही भरी बारिश किसानों की फसलों पर कहर बनकर टूट पड़ी।