दतिया एसपी श्री चक्रवर्ती होंगे पुलिस अधीक्षक सीबीआई तो अमन सिंह राठौर होंगे दतिया एसपी


सुनहरा संसार 


मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के आदेश जारी हो गए हैं । श्री चक्रवर्ती अब आगामी आदेश तक पुलिस अधीक्षक cbi के पद पर केंद्र में सेवाएं देंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दो पुलिस कप्तानों के नाम की चर्चा थी। जिसमें आज 2010 बैच के आईपीएस और दतिया पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण. चक्रवर्ती के  प्रतिनियुक्ति आदेश आज जारी हो गए। वहीं दतिया पुलिस अधीक्षक के तौर पर अमन सिंह राठौर, सैनानी 13वी वाहिनी विसबल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।