सुनहरा संसार
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में ड्यूटी से वापस लौट रही महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की अज्ञात युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के वक्त मेट्रो से पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची और फिर पैदल ही अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से एक युवक आया और उसने बेहद करीब से प्रीति पर तीन राउंड गोली चला दी। प्रीति को दो गोली लगी, जबकि एक बगल से जा रही कार के पिछले शीशे में जा लगी। प्रीति को एक गोली सिर में लगी इसके बाद प्रीति वहीं गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।