गेंद निकालने के लिए नाले में कूंदा बच्चा लापता, पुलिस और निगम की टीम खोजने में जुटी


सुनहरा संसार 


ग्वालियर । हजीरा स्थित स्वर्ण रेखा नाले में गेंद खेलने गया बच्चा नाले में गिर गया। पुलिस और नगर निगम की टीम खोजने में जुटी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्ण रेखा नाले में हजीरा पुल के पास नाले की सूखी जमीन पर बच्चे गेंद खेल रहे थे तभी  बच्चा एक बहते पानी में गिरी गेंद निकालने के लिए नाले में कूदा और गायब हो गया। दूर से देखने पर एक युवक ने नाले में कूदकर उसे बचाने का प्रयास करने की कोशिश की लेकिन तब तक बच्चा नाले में डूब चुका था। बताया जाता है कि जो बच्चा नाले में डूबा है वह रमटपुरा इलाके का है जो यहां गेंद खेलने आया था। सबसे बड़ी बात है यह है कि यह घटना 12 से 1 बजे के बीच की है लेकिन खबर लिखे जाने तक  न तो बच्चे के बारे में जानकारी सामने आई है और न ही नाले में बच्चा कहां और किस स्थिति में है इसका पता लग सका है।