ग्वालियर - 1 लाख 90 हजार की लूट का मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी

सांकेतिक


सुनहरा संसार 


ग्वालियर । बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में अध्यात्म निकेतन आश्रम के पास दिन दहाड़े 1 लाख 90 हजार की लूट का संदिग्ध मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजस्सिब नामक व्यक्ति का  मुथूट फाइनेंस बैंक में सोना गिरवी रखा था। वहीं उसी के सामने बनी iifl बैंक भी इसी तरह का बिजनेस करती है।  मुजस्सिब ने  iifl बैंक में जाकर बात की तो उन्होंने कहा कि आप सोना मुथूट फाइनेंस से छुड़ा कर हमारे यहां रख दो हम ब्याज भी नहीं लेंगे। जैसा कि फरियादी ने पुलिस को बताया, इसके बाद बैंक ने मुजस्सिब को 1 लाख 90 हजार रुपये दे दिए और वह सामने मुथूट बैंक में सोना उठाने निकला तभी रोड़ पर दो लोग उसके हाथ से नोटों का थेला छिनाकर भाग गए। लेकिन जब पुलिस ने मौके पर जाकर गार्ड और अन्य लोगों से वारदात के बारे में पूछताछ की तो किसी ने कुछ नहीं बताया। फिलहाल पुलिस लूट को संदिग्ध मानकर हर एंगल से खोजबीन में जुटी हुई है।