केआरजी कॉलेज का हेरिटेज लुक,लौटाने के लिए विधायक पाठक और सीईओ स्मार्ट सिटी ने किया निरीक्षण
ग्वालियर। दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने मंगलवार को शाम स्मार्ट सिटी के सीईओ महीप तेजस्वी के साथ केआरजी कॉलेज का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान केआरजी कॉलेज का हेरिटेज लुक वापस लौटाने के लिए चर्चा हुई एवं हेरिटेज बिल्डिंग की जर्जर हालात को सुधारने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की बात की ।
कमलाराजा गर्ल्स कॉलेज के हैरिटेज लुक को वापस लाने के लिए अति शीघ्र प्रयास किए जाएं एवं इसको वापस हेरिटेज लुक में लाया जाए। इसके साथ ही कॉलेज की हेरिटेज बिल्डिंग, जिसका कुछ हिस्सा जर्जर हालत में पहुंच गया है उसकी मरम्मत की जाए। वहीं कॉलेज में बनने वाले पिंक टॉयलेट एवं कैफेटेरिया के लिए जगह भी चिन्हित की गई।
यहां से विधायक पाठक महीप तेजस्वी के साथ कमलाराजा अस्पताल परिसर में पहुंचे वहां पर अत्याधुनिक टॉयलेट एवं कैफिटेरिया बनाने की बात की जिस पर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री तेजस्वी ने सहमति जताते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की बात कही।