महिला एवं बाल विकास मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा 


सुनहरा संसार 



जबलपुर। महिला  एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं कार्यक्रमों की समीक्षा की । उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व सहायता योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी जिलों ने पूरे लगन के साथ कार्य किया है और उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। महिला बाल विकास मंत्री ने बैठक में कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति सजग रहने की भी जरूरत है और बिना किसी दबाव के निर्भीक होकर काम करना हमारी कार्य संस्कृति में शामिल किया जाना बेहद जरूरी है।
लगभग 4 घंटे चली बैठक में आयुक्त महिला एवं बाल विकास नरेश कुमार पाल, एडवाइजर साकेत सिंह, एडीशनल डायरेक्टर रमनवाल, संयुक्त संचालक कुमारी स्वर्णिमा शुक्ला सहित संभाग के सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में श्रीमती इमरती देवी ने बाल विकास एवं बाल संरक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों द्वारा जिलों की स्थिति शासन द्वारा आवंटित बजट निरीक्षण एवं सतत मॉनिटरिंग पर जिलेवार परियोजना वार समीक्षा की गई तथा लक्ष्य की प्राप्ति ना होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई ।