मंत्री प्रद्युमन ने चंदेरी में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश


सुनहरा संसार 


मध्‍यप्रदेश शासन के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्री  प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने चंदेरी भ्रमण के दौरान नगरपालिका चंदेरी में नाले की सफाई की। स्वच्छता की मशाल लेकर लोगों में साफ-सफाई की अहमियत बताने के लिए मंत्री श्री तोमर प्रदेश ही नहीं देश भर में एक अलग पहचान बना चुके हैं। उनके इस प्रयास को सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर सराहा जा रहा है।  चंदेरी वासियों के सामने भी उन्होंने वही किया, जब वह शहर की सड़कों से गुजर रहे थे तभी गंदगी देख गाड़ी रोकी और सफाई करने लगे, इसके साथ ही शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने की लोगों से अपील भी की।