मेले में कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री प्रद्युमन सिंह की दिखी छात्र जीवन की झलक


सुनहरा संसार 


        मंत्री तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाई शादी की सालगिरह 


मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज कार्यकर्ताओं के साथ सैलानियों के रूप में मेला घूंमा। उनका आज का अंदाज पूरी तरह छात्र जीवन की तरह दिखाई दिया, जहां उन्होंने न सिर्फ पैसों से खरीद कर  सोफ्टी मूंगफली खिलाई, बल्कि साथ में बैठकर झूलों का भी आंनद लिया।


जी हां, दरअसल आज मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ थी। लिहाजा श्री तोमर ने अपने साथियों और कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही बधाई और शुभकामनाओं को कुबूल करते हुए अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए सभी को माधव राव सिंधिया व्यापार मेले में आमंत्रित किया।

इसे इत्तेफाक कहें या सयोंग की आज 25 तारीख है और आज ही प्रद्युमन सिंह तोमर के वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ है, इसके साथ ही मेले समापन भी आज ही था । जहां पहले तो मेला रंगमंच पर सभी ने मंत्री को बधाइयाँ प्रेशित की तत्पश्चात मंत्री श्री तोमर ने सभी को धन्यवाद देते हुए अपनी पत्नी श्रीमती अर्चना तोमर एवं परिजनों को भी धन्यवाद दिया कि उनके सहयोग का की परिणाम है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं, इसके बाद सभी ने भोजन व्यवस्था का आनंद लिया।

यहां से मंत्री श्री तोमर ने बिना किसी दिखावे के एक आम नागरिक की भांति अपने साथियों के साथ मेला भ्रमण आरंभ किया। जिसमें सबसे पहले मेला रेडियो रूम पर पहुंचकर उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए मेला प्रबंधन और व्यापारी भाईयों का आभार व्यक्त किया । यहां से आगे चले तो एक ठेले पर मूंगफली बेच रहे बुजुर्ग को देखकर वह रुके और 300 रुपये की मूंगफली तुलाकर सभी कार्यकर्ताओं को दी। सभी मौज-मस्ती करते हुए झूला सेक्टर की ओर जा ही रहे थे कि कुछ साथियों ने श्री तोमर से टुमेटो सूप की मांग की तो कुछ ने सोफ्टी की। यहां के बाद झूला सेक्टर में सबसे बड़े झूले पर पहुंचे लेकिन झूला ओवरलोड होकर अनवैलेंस होने लगा तो कुछ चक्कर चलाने के बाद सभी उतरकर नाव की सवारी करने पहुंचे। जहां सभी साथियों के साथ मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जय श्री राम, राधे राधे के जयकारे लगाते हुए हंसी ठिठोली करते हुए झूलों का आनंद ले रहे थे । यहां उनका झूला प्रेम उनके छात्र जीवन की कहानी साफ बयां करता दिखाई दिया। बिना किसी दिखावे के आम इंसान की तरह मंत्री को घूमते देखकर लोग उनकी सहजता की तारीफ कर रहे थे तो व्यवसायी जानकारी होने पर शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे थे।