मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायक मुन्नालाल गोयल के भतीजे की शादी में शामिल होने के बाद जबलपुर रवाना


सुनहरा संसार 


ग्वालियर|  मुख्यमंत्री कमलनाथ आज  शनिवार शाम  4.15 बजे दिल्ली से विशेष विमान से ग्वालियर विमान तल पर उतरे।  केबिनेट मंत्री लाखन सिंह एवं विधायक प्रवीण पाठक ने हवाई अड्डे पर पहुंकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया, शादी समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री जबलपुर के लिए रवाना हो गए ।




मुख्यमंत्री विधायक मुन्नालाल गोयल के भतीजे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उनके साथ केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी एवं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव भी समारोह में शामिल हुए। अल्प प्रवास आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुछ समय हवाई अड्डे पर ही शहर के गणमान्य नागरिक व पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुलाकात की तथा अफसरों के साथ शहर विकास के मुद्दे पर चर्चा की । शादी समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री  विशेष विमान से जबलपुर के लिए रवाना हो गए।