प्रतिदिन होगी सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षाः निगमायुक्त माकिन


सुनहरा संसार 



ग्वालियर। सभी अधिकारी कर्मचारी सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य को ध्यान में रखकर टीमवर्क के साथ कार्य करें तथा हर हाल में सम्पत्तिकर वसूली का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे पूरा करें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।


निगमायुक्त  संदीप माकिन ने आज गुरूवार को नगर निगम के प्रशासनिक कार्यालय में आयोजित सम्पत्तीकर की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ड वार सम्पत्तिकर की समीक्षा की और कहा कि लक्ष्य अनुसार सम्पत्तिकर वसूली किये जाने हेतु प्रत्येक करसंग्रहक के लिए प्रतिदिन सम्पत्तिकर वसूली एवं आईडी कवरेज के लक्ष्य जारी किये गए थे, परंतु आज दिनांक तक दिये गए लक्ष्य अनुसार वसूली नहीं की है। इसलिए संबंधित अधिकारी प्रतिदिन बैठक कर लक्ष्य निर्धारित करें तथा शाम को लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा कर प्रपत्र जमा करें। 
निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि वित्तीय वर्ष में महज 45 दिन शेेष हैं प्रतिदिन कर संग्रहक वाइज वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप प्रतिदिन समीक्षा की जावे।  निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार अपर आयुक्त  नरोत्तम भार्गव क्षेत्र क्रमांक 1,3 एवं 7 के सम्पत्तिकर अमले, अपर आयुक्त  दिनेश शुक्ला क्षेत्र क्रमांक 15,16 एवं 19, अपर आयुक्त  आरके श्रीवास्तव क्षेत्र क्रमांक 8,9,10, अपर आयुक्त  राजेश श्रीवास्तव क्षेत्र क्रमांक 24,25, उपायुक्त  देवेन्द्र चैहान क्षेत्र क्रमांक 2,4,5,6, उपायुक्त  सत्यपाल सिंह चौहान क्षेत्र क्रमांक 17,18,20,21, उपायुक्त  जगदीश अरोरा क्षेत्र क्रमांक 11,12,13,14, एवं उपायुक्त  आनंद कुमार क्षेत्र क्रमांक 22 एवं 23 के सम्पत्तिकर अमले की प्रतिदिन प्रातः 8 बजे कार्यालय पर समीक्षा करेगें। बैठक के दौरान अपर आयुक्त  नरोत्तम भार्गव, दिनेश शुक्ला,  राजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त जगदीश अरोरा,  सत्यपाल सिंह चैहान सहित सभी संबंधित सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, वसूली प्रभारी एवं कर संग्रहक उपस्थित रहे।