राजगढ़ थप्पड़ कांड - कलेक्टर पर कार्रवाई के संकेत


सुनहरा संसार 


मप्र के राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा एएसआई को थप्पड़ मारने के मामले में जांच उपरांत गृह मंत्री बाला बच्चन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इससे पहले डीजीपी वीके सिंह भी प्रमुख सचिव गृह विभाग को पत्र लिखकर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख चुके हैं । 


वहीं इस संबंध में आज बुधवार को गृह मंत्री श्री बच्चन ने कहा कि रिपोर्ट मिल गई है और मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी मामला आ गया है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जो भी कार्रवाई बनती है, वह होगी। गौरतलब है कि 19 जनवरी को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सीएए के समर्थन में भाजपा द्वारा रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई नरेश शर्मा को चांटा मारने की बात सामने आई थी, जिसकी जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को सौंपी गई थी, जिसमें कलेक्टर द्वारा एएसआई को थप्पड़ मारना पाया गया। वहीं रिपोर्ट आने के बाद भाजपा की ओर से हमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि " कमलनाथ जी से मैरा सवाल है कि अब तो सिद्ध हो चुका कि राजगढ़ कलेक्टर ने अपनी सीमा लांघकर पहले तो संसद में बने कानून का समर्थन कर रहे कार्यकर्ताओं पर थप्पड़ बरसाए और इसके साथ ही एक एएसआई को थप्पड़ मारा, क्या अब भी इन्हें बचाया जाएगा या कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पत्र के बाद आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन में मतभेद भी उजागर हो रहे हैं, लेकिन अभी तक खुलकर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।