तिघरा प्लांट पर संधारण कार्य के चलते वार्ड 52 रहेगा प्रभावित 


सुनहरा संसार 


ग्वालियर। आगामी ग्रीष्म काल में पीले पानी की समस्या के निदान के लिए तिघरा प्लांट पर आवश्यक संधारण कार्य शुरू करने के कारण आज शुक्रवार को सुबह 10 से 6 बजे तक तिघरा प्लांट को शटडाउन किया गया हैं। जिससे वार्ड 52 के क्षेत्र कंकाली माता एवं डांगवाले बाबा क्षेत्र में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी ।


सहायक यंत्री तिघरा केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तिघरा प्लांट पर संधारण कार्य तथा गुप्तेश्वर पहाड़ी टैंक का सफाई कार,  किए जाने के कारण तथा  तिघरा जल शोधन संयत्र पर फिल्टर क्रमांक 07 एवं 03 पर आवश्यक संधारण एवं सफाई कार्य, तिघरा जल शोधन संयत्र पर ऐरीऐटर की कैनाल की सफाई एवं आवश्यक संधारण कार्य किया जायेगा। साथ ही आगामी 15 दिवस में अन्य संधारण कार्य हेतु तिघरा जल संयत्र पर शटडाउन लिये जाकर कार्य किये जायेगें, इसके कारण उक्त इलाके की पानी सप्लाई प्रभावित होगी।