विधायक की चेतावनी के बाद ढाई महीने से बंद लिफ्ट 48 घंटे के अंदर ही हुई चालू, मरीजों को मिली राहत 


सुनहरा संसार 


ग्वालियर । कमलाराजा अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर लिफ्ट खराब होने के कारण ढाई महीने से समस्याओं से जूझ रहे थे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन को लिफ्ट ठीक कराने की फुर्सत नहीं मिली। वहीं विधायक प्रवीण पाठक ने गत 10 फरवरी को कमलाराजा अस्पताल निरीक्षण के दौरान ढाई महीने से खराब पड़ी हुई लिफ्ट को ठीक करने को लेकर  अस्पताल प्रबंधन एवं ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि लिफ्ट 48 घंटे में शुरू कर दी जाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी । विधायक श्री पाठक की चेतावनी का असर ऐसा हुआ कि लिफ्ट 48 घंटे के भीतर ही शुरू कर दी गई। इससे एक बात तो साफ है कि अस्पताल प्रबंधन की मनमानी का खामियाजा वहां आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, वहीं प्रबंधन के इस तरह के रवैया से सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ।

ज्ञात हो कि ग्वालियर दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक 10 फरवरी को कमला राजा  अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे उसी दौरान मालूम हुआ कि कमलाराजा अस्पताल की लिफ्ट पिछले ढाई महीने से खराब पड़ी हुई है जिससे कि यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को लेकर विधायक श्री पाठक ने चेतावनी दी थी और उनकी चेतावनी का असर ऐसा हुआ कि लिफ्ट ने बुधवार को काम शुरू कर दिया ।