जीटी एक्सप्रेस में 30 रुपये के पीछे सिपाही ने  मैनेजर को मारी गोली, हालत नाजुक


सुनहरा संसार


 दिल्ली से चेन्नई जा रही जीटी ट्रैन में दारू से धुुुत्त जीआरपी आरक्षक ने 30 रुपये मांगने पर पहले पेंट्री स्टाफ की मारपीट की और बीच-बचाव के लिए मैनेजर आया तो सर्विस रिवालवर से उसके सीने में गोली मार दी जो सीने को भेदकर पार हो गई और खुद चेन पुलिंग कर फरार हो गया |




जानकारी के अनुसार गुरुवार को  ट्रैन नंबर 12616 जीटी एक्सप्रेस जो दिल्ली से चेन्नई जा रही थी| उसकी पेंट्री कार पर  भिंड निवासी सुनील तोमर मैनेजर था, खंमम स्टेशन से पहले पेय पदार्थ को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि मैनेजर की जान खतरे में पड़ गई| बताया जाता है कि ड्यूटी पर तैनात जीआरपी आरक्षक बी अशोक  कुमार ने फ्लेवर्ड मिक्स के पैसे मांगने पर सर्विस स्टाफ को पीटा और बीच- बचाव के लिए पेंट्री मैनेजर आया तो उसके सीने में भी गोली उतार दी|

 दरअसल एस 13 कोच में आरक्षक बी अशोक कुमार शराब पीकर ड्यूटी पर था, उसने पेंट्री वाले लड़के से फ्लेवर मिक्स लिया , जिस पर लड़के ने उसकी कीमत मांगी तो पुलिस वाले ने रौव दिखाते हुए उसकी पिटाई कर दी| जब ये बात पेंट्री कार मैनेजर सुनील तोमर को पता चली तो वह सिपाही के पास आकर उसका वीडियो बनाने लगा, इससे नाराज सिपाही ने पहले मारपीट कर मोबाइल छीनने की कोशिश की और बाद मे बंदूक से उसके सीने पर फायर कर दिया, जिससे गोली आरपार हो गई वह दूसरी गोली दागने वाला था इससे पहले सुनील जान बचा कर  भाग निकलने मे कामयाब हो गया,वहीं सिपाही चैन पुलिंग कर फरार हो गया| इसके बाद खंमम स्टेशन पर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं म मामला दर्ज कर सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक हालत के कारण उसे हैदराबाद रैफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है|